आगरा, जून 14 -- विश्व रक्तदाता दिवस पर एसएन मेडिकल कालेज के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग ने 5 स्थानों पर शिविर लगाए। इनमें 115 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया। प्राचार्य डा. प्रशांत गुप्ता ने निर्देशन और आगरा सर्जन्स एसोसिएशन के बैनर तले शिविर लगाए गए। इसके तहत एक निजी संस्थान पर 28 यूनिट, आगरा एयरपोर्ट अथारिटी खेरिया एयरपोर्ट पर 20, वन यूपी एनसीसी फतेहाबाद रोड पर 28, एसोसिएशन आफ सर्जन्स आफ आगरा ने 11 और मानव कल्याण एनजीओ पर लगाए गए शिविर में 28 यूनिट रक्त जुटाया गया। सर्जन्स वीक में एसएनएमसी की ब्लड बैंक में प्राचार्य डा. प्रशांत गुप्ता ने रक्त देकर शुभारंभ किया। उनके साथ ऋषि श्रीवास्तव, गजेंद्र, मनोज तिवारी, शादाब ने रक्तदान किया। साथ ही पौधारोपण भी किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. ज्ञान प्रकाश ने बताया कि रविवार को वीक का समापन होगा। पूर्व अ...