सहरसा, दिसम्बर 25 -- महिषी एक संवाददाता । मंगलवार को सहरसा के प्रेक्षागृह में आयोजित डाक महामेला सह सम्मान समारोह में महिषी उपडाकघर के मैना शाखा डाकघर के डाकपाल राकेश चौधरी को डाक महाध्यक्ष पूर्वी प्रक्षेत्र भागलपुर मनोज कुमार व डाक अधीक्षक द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्हें ये सम्मान अपने क्षेत्र में किए गए डाक योजनाओं की समीक्षा के बाद डाक बीमा, पीएल आई, आर पी एल आई, एस बी, सुकन्या योजना सहित अन्य डाक विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु दिया गया। डाक अधीक्षक सहरसा प्रमंडल मनोज कुमार, डाक निरीक्षक पश्चिमी अनुमंडल रामविनय उरांव, आईपीपीबी के ब्रांच मैनेजर ऋद्धि कुमार की उपस्थिति में मिले इस सम्मान पर उपडाकघर महिषी के उपडाकपाल रवि कुमार रजक ने कहा कि मैना शाखा डाकघ...