विकासनगर, अक्टूबर 5 -- विकासनगर, संवाददाता। डाकपत्थर रोड पर अब लोगों को जल्द ही गड्ढों से मुक्ति मिल जाएगी। लंबे समय बाद लोक निर्माण विभाग ने सड़क पर गड्डों को भरकर पैचवर्क का काम शुरू कर दिया है। जल्द ही पूरी सड़क की मरम्मत कर दी जाएगी। सड़क पर गड्ढे होने से लोगों को यहां काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। गड्डों में गिरकर लोग चोटिल हो रहे थे। दरअसल, बारिश में डाकपत्थर रोड की हालत काफी खराब हो चुकी थी। सड़क पर गड्ढे हैं या गड्डों में सड़क कुछ पता नहीं चल पा रहा था। आए दिन लोग इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे थे। स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत विभाग के साथ ही शासन-प्रशासन कर चुके हैं। हिन्दू जन जागृति संगठन के संस्थापक सुशील कुकी साहू ने कई बार इसकी शिकायत सीएम पोर्टल में भी की। लेकिन सड़क की हालत नहीं सुधरी इसके बाद आपके प्रिय ...