गोंडा, जून 13 -- खरगूपुर। उप डाकघर खरगूपुर में आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जोड़ने का कार्य अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा। इस संबंध में प्रमोद तिवारी निवासी नारायपुर माफी ने प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। गोंडा मंडल के डाकघर अधीक्षक ने उन्हें पत्र देकर आश्वासन दिया है कि अगले सप्ताह से उप डाकघर खरगूपुर में मोबाइल नंबर जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। आधार संबंधी सेवाएं भी शीघ्र ही शुरू कर दी जाएगी। कई महीनों से आधार कार्ड सम्बन्धी सभी कार्य बंद होने के कारण लोगों को मंडल मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...