भभुआ, दिसम्बर 23 -- डीएम से मिलकर डाक अधीक्षक ने छह विशेष स्मारक डाक टिकट भेंट की (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रोहतास प्रमंडल के डाक अधीक्षक मारुत नंदन मंगलवार को जिलाधिकारी नितिन कुमार सिंह से मिले और भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी श्री राम जन्मभूमि मंदिर को समर्पित 6 विशेष स्मारक डाक टिकट का संग्रह उन्हें भेट कर उनका अभिनंदन किया। उन्होंने बताया कि कैमूर जिला के डाकघर भवनों के पुनर्निर्माण एवं नवनिर्माण के लिए कैमूर जिला में स्थित सभी विभागीय रिक्त भूमि-भवन की जमाबंदी कायम करने के लिए डीएम से आग्रह किया गया। जिलाधिकारी ने यह आश्वासन दिया है कि जमाबन्दी कायम करने के लिए लंबित कार्य शीघ्र संपादित किया जाएगा। कैमूर जिला के डाकघरों के पुनर्निर्माण एवं नवनिर्माण से सुदूरवर्ती क्षेत्रों के ग्राहकों को डाक विभाग की सेवाओं का लाभ आसानी स...