नोएडा, जनवरी 14 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-19 स्थित डाकघर का एटीएम एक बार फिर शुरू हो गया। तकनीकी कारणों से यह पिछले एक वर्ष से बंद था। डाक विभाग के सीनियर पोस्ट मास्टर मनोज कुमार ने बताया कि एटीएम शुरू होने से लोगों को नगद निकालने के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस एटीएम से सभी सरकारी और निजी बैंकों के खाताधारक अपने डेबिट कार्ड के माध्यम से रुपये निकाल सकते हैं। एक दिन में अधिकतम 25 हजार रुपये की निकासी की सुविधा उपलब्ध है। एटीएम सेवा शुरू होने से पब्लिक काउंटर पर भीड़ कम हो रही है। लोग आसानी से सेवा का लाभ उठा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...