बागपत, सितम्बर 16 -- कस्बे के डाकघर कर्मचारियों पर सुकन्या योजना के तहत जमा की गई रकम हजम करने का आरोप लगा है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला अहिरान निवासी अनुज ने बताया कि उसने वर्ष 2024 में अपनी पुत्री निया का डाकघर में सुकन्या खाता खुलवाया था। खाते में 25 हजार रुपये जमा कराने के लिए उसने फार्म के साथ रकम कर्मचारियों को दी थी। आरोप है कि उक्त राशि खाते में जमा न कर कर्मचारियों ने हजम कर ली। अनुज के अनुसार सोमवार को जब वह पासबुक में एंट्री कराने पहुंचा तो उसे घोटाले की जानकारी हुई। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर मिल गई है, जांच शुरू कर दी गई है। जांच में तथ्य सामने आने पर उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...