धनबाद, जुलाई 16 -- धनबाद भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप-सी भारतीय डाक ग्रामीण संघ भारतीय डाक एमटीएस एवं डाकिया संघ से जुड़े कर्मियों ने मंगलवार को काली पट्टी बांध कर कार्य किया। डाककर्मी अपने 41 सुत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। वक्ताओं ने कहा कि यदि हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो 22 जुलाई को प्रमंडल स्तर पर धरना प्रवर डाक अधीक्षक के कार्यालय में करेंगे। अगले चरण में 31 जुलाई को टोकन स्ट्राइक और 18 अगस्त से पूरे देश के डाक कर्मचारी बेमियादी हड़ताल करेंगे। मौके पर रंजीत कुमार पांडेय, आशीष कुमार मिश्रा, जसीम खान, अमित कुमार, अदिती सिंह, पुष्पा यादव, अरबिंद कुमार, प्रेरणा कुमारी, अनिशा कुमारी, भरत भूषण आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...