ढाका, सितम्बर 17 -- बांग्लादेश की शिक्षा व्यवस्था पर कट्टरपंथी समूहों का दबाव बढ़ता जा रहा है। वे सरकार की उस योजना का विरोध कर रहे हैं, जिसमें प्राथमिक विद्यालयों में संगीत और नृत्य शिक्षकों की नियुक्ति प्रस्तावित है। जमात-ए-इस्लामी, खिलाफत मजलिस और बांग्लादेश खिलाफत आंदोलन जैसे संगठनों ने मांग की है कि इसके बजाय धार्मिक शिक्षकों को नियुक्त किया जाए। उनका कहना है कि बच्चों को ईमानदार और जिम्मेदार नागरिक बनाने पर ध्यान देना चाहिए। कट्टरपंथी समूहों ने मुहम्मद यूनुस प्रशासन के हालिया प्रावधानों को निशाना बनाया है, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्राथमिक विद्यालयों में संगीत और नृत्य शिक्षकों की नियुक्ति की योजना बना रहा है। कुछ कट्टरपंथी समूहों ने इसे कुरान-विरोधी करार दिया है और चेतावनी दी है कि यदि ऐसा ही रहा तो बांग्लादेश फिर से सड़कों ...