प्रयागराज, अगस्त 24 -- प्रयागराज। पंतजलि नर्सरी विद्यालय में शनिवार को आयोजित 'डांस मास्टर सीजन-6' में नृत्य की विभिन्न शैलियों का संगम रहा। कक्षा केजी से आठ तक के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक वेश-भूषा के साथ फ़न डांस सिम्बा, ड्रीम, महाराष्ट्र का लोकनृत्य लावणी, इजिप्ट का बेली नृत्य, बॉली हॉप लगदी है…, टॉप ट्रेंड एक नम्बर, कन्टेम्परेरी नृत्य इक तारा, मिक्स अप, पॉप-अप 'छोटा बच्चा जान के…, समापन नृत्य आदि प्रस्तुतियों से सभी को मुग्ध कर दिया। डॉ. कृष्णा गुप्ता एवं रविन्द्र गुप्ता ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों की प्रतिभा को निखारने में सहायक सिद्ध होते हैं। प्रबंधन समिति के यशोवर्धन ने बच्चों को और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया। पतंजलि ऋषिकुल के प्रधानाचार्य नित्यानन्द सिंह ने सभी छात्रों एवं उनके गुरु मनीष कुमार को बधाई दीं। कार्यक्रम में रेख...