सिद्धार्थ, मई 27 -- पथरा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। पथरा बाजार थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा स्थित नहर के पुल पर रास्ता देने को लेकर हुए विवाद के बाद डांस देखकर लौट रही भीड़ ने डिलेवरी देकर लौट रहे पिकअप के सेल्समैन की पिटाई कर दी। विवाद पिकअप चालक द्वारा हार्न बजाकर रास्ता मांगने को लेकर हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांच नामजद व 15 अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है। सीओ बृजेश कुमार वर्मा नें घटनास्थल का दौरा कर मातहतों को जरूरी दिशा निर्देश दिया है। घटना सोमवार रात 11 बजे की है। पथरा बाजार निवासी सर्वेश कसौधन कम्हरिया बुजुर्ग गांव निवासी अपने सेल्समैन रितेश पुत्र पंचम के साथ सोमवार की रात डिलेवरी देकर पिकअप से लौट रहे थे। जैसे ही वह विशुनपुरवा स्थित नहर के पुल पर पहुंचे वहां डांस देखकर लौट रही भीड़ जमा थी। पिकअप चालक ने बार-ब...