प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 7 -- वर्मानगर स्थित यमुना प्रसाद यादव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार की शाम संस्थापक यमुना प्रसाद यादव के जन्मदिवस को समारोहपूर्वक मनाया गया। दीप प्रज्जवलन के बाद बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से जलवा बिखेरा। बच्चों ने वाग्देवी वंदना, अभिनन्दन गीत, कव्वाली, डांस, शास्त्रीय नृत्य, सजदा डांस की प्रस्तुतियों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिले में गैरजनपदों से आए नामचीन कवियों ने अपनी कविताएं पढ़ी। बलिया की प्रतिभा यादव, मध्य प्रदेश के अमित शुक्ल, बाराबंकी से शिवकिशोर तिवारी, आगरा से पवन आगरी, दिल्ली से वरिष्ठ कवि मनवीर मधुर, मुजफ्फरनगर से प्रीति अग्रवाल, बलिया से प्रतिभा यादव, प्रतापगढ से लवलेश यदुवंशी देशभक्ति प्रस्तुति आपरेशन सिंदूर को लेकर अपनी कविताएं पढ़ी। बतौर मुख्य अतिथि बीएचयू हिंदी विभाग की डॉ. प्रिय...