अयोध्या, सितम्बर 16 -- अयोध्या,संवाददाता। मां दुर्गा की उपासना के महापर्व नवरात्र पर एक बार फिर से अयोध्या के युवा डांडिया नाइट पर धमाल करेंगे। हर वर्ष की तरह इस बार भी नवरात्र पर इसका आयोजन किया जा रहा है। आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तानव अयोध्या महोत्सव न्यास के संयुक्त तत्वावधान में इस बार फिर से पिछले वर्ष की तरह ही यह डांडिया नाइट ताराजी रिजार्ट में आयोजित की गई है। 28 सितंबर को आयोजित होने वाली इस डांडिया नाइट की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस बार की थीम संस्कृति के तीन रंग परिधान, व्यंजन और नृत्य रहेगी l इस संबंध में एक बैठक सोमवार को अयोध्या न्यास महोत्सव के कौशलपुरी कार्यालय पर आयोजित की गई। न्यास की प्रबंध निदेशक एवं डांडिया नाइट की संयोजक नाहिद कैफ़ ने बताया कि इस वर्ष भी कन्या पूजन के साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रह...