अलीगढ़, सितम्बर 27 -- अलीगढ़, संवाददाता। नवरात्रि के रंगों में सराबोर अलीगढ़ रविवार, 28 सितंबर की रात झूमेगा जब हिन्दुस्तान समाचार पत्र व एकत्व स्मार्ट सिटी लेकर आ रहे हैं। डांडिया नाइट। मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड में सजेगा ऐसा जश्न, जहां गरबा की थाप और डीजे की धमक हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर देगी। हरियाणवी सेंसेशन रुचिका जांगिड़ अपनी दमदार आवाज से रात को और भी खास बनाएंगी। बॉलीवुड और नॉन-बॉलीवुड गरबा गीतों की धुनों के बीच रंग-बिरंगी रोशनी, आकर्षक सजावट और विशाल मंच इस आयोजन को यादगार बना देंगे। दोस्तों और परिवार संग देर रात तक थिरकने का यह मौका मिस करना आसान नहीं होगा। हिन्दुस्तान डांडिया नाइट के टिकट बुक माई शो पर उपलब्ध हैं। तैयार रहिए, क्योंकि इस बार की डांडिया नाइट अलीगढ़ को एक नई धुन पर झूमने का मौका देने वाली है। हिन्दुस्...