नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- नवरात्रि नजदीक है और इसके साथ ही चारों तरफ मां दुर्गा की पूजा की धूम मच जाएगी। शारदीय नवरात्रि में गरबा और डांडिया भी जमकर खेले जाते हैं। ऐसे में लेडीज के बीच सजधज कर रेडी होना खूब क्रेज रहता है। लेकिन हर साल एक ही कपड़े पहनना तो मुश्किल है और नये कपड़े खरीदना हर किसी के बजट के बाहर। ऐसे में सस्टेनेबल तरीके से कपड़ों को रीयूज करके रेडी हो सकती है। कपड़ों को मिक्स एंड मैच करने का आइडिया तो सभी के पास रहता है। लेकिन आप अपने पुराने बांधनी प्रिंट, मिरर वर्क या कलरफुल दुपट्टे की मदद से डांडिया नाइट्स के लिए कपड़े रेडी करवा सकती हैं। बस इन टिप्स को फॉलो करें।दुपट्टे से बनवाएं रैप स्कर्ट अगर आप गरबा या डांडिया नाइट्स में हटके और स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो स्कर्ट को किसी भी शेप वियर वाले पेटीकोट के ऊपर स्कर्ट की तरह रैप कर...