गिरडीह, सितम्बर 22 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। दुगोत्सव की आहट के साथ डांडिया-गरबा के रंग में गिरिडीह रंग गया है। जगह-जगह डांडिया पर महिलाएं झूम रही है। डांडिया गरबा में बंगाल के दुर्गापूजा की भी झलक दिख रही है। जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। रविवार को नवरात्रि के मौके पर शहर के बरमसिया रोड स्थित बरनवाल सेवा सदन में बरनवाल महिला की अध्यक्षा ललिता बरनवाल की अध्यक्षता में डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव की शुरुआत महाराजाधिराज अहिवरण जी महाराज के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर तथा गणेश वंदना एवं महिला समिति की सभी पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रुप से मां दुर्गा की पूजा अर्चना करके की गई। महोत्सव के दौरान समिति पदाधिकारी के अलावा समाज की बहनें एवं नन्हीं बच्चियों ने नवरात्र के प्रसिद्ध भजनों के अलावा पारंपरिक गीतों पर जमकर डांडिया खेली ...