चक्रधरपुर, दिसम्बर 25 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर रेल मंडल के डांगोवापोसी में बिना किसी अधिसूचना के आबंटित किए गए चार क्वार्टरों को लेकर रेलकर्मियों की शिकायत के बाद एडीआरएम के द्वारा जांच किया गया। जांच में क्वार्टरों के आबंटन में गड़बड़ी पाए जाने पर क्वार्टरों को आबंटन को एडीआरएम के आदेश पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी के द्वारा 24 दिसंबर को रद्द कर दिया गया है। डांगोवापोसी रेलवे आपरेटिंग विभाग के कर्मियों को 15 दिसंबर को बिना किसी अधिसूचना जारी किए गए चार क्वार्टरों का आबंटन कर दिया गया था। आंबटित किए गए क्वार्टरों में क्वार्टर नंबर-बी/115/1 (बी टाईप) क्वार्टर नंबर बी/78/1 (बी टाईप) , क्र्वाटर नंबर टी 4/1(बी टाईप) और क्वार्टर नंबर ए-25/2 (ए टाईप) शामिल है। इन क्वार्टरों का आंबटन गलत तरीके से किए जाने एवं इसमें आबंटन के नियमों का उलंघन किए जाने...