चक्रधरपुर, सितम्बर 16 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल के डांगुवापोसी में विश्वकर्मा पूजा की तैयारी अंतिम चरण पर है। डांगुवापोसी रेलवे के विभिन्न विभागों में भव्य और आकर्षक पंडाल बनाए जा रहे हैं। खासकर आईओडब्ल्यू, इलेक्ट्रिक, क्रू एंड गार्ड लॉबी, पीडब्ल्यूआई, ऑपरेटिंग, सी एंड डब्ल्यू, एसएंडटी, ओएचई आदि विभागों में भव्य पंडाल बनाए जा रहे हैं। डांगुवापोसी में 17 से लेकर 19 सितंबर तक तीन दिवसीय पूजा का आयोजन किया जाएगा। पंडालों को रंग-बिरंगी विद्युत लाइट और आर्कषक साज-सज्जा से सजाया जा रहा है। पंडालों को अंतिम रूप में देने में कारीगर दिन रात जुटे हुए हैं। वर्तमान पंडालों को कुशल कारीगरों के द्वारा भव्य रूप देने कार्य किया जा रहा है। कई पंडालों में सामूहिक भंडारे और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम है। बताते चलें कि डांगुवापोसी में विश्वक...