संभल, जून 16 -- नगरपालिका के मोहल्ला डहरिया रघुवीर नगर में पिछले एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति ठप है। इसको लेकर मोहल्ले के लोग प्रदर्शन भी कर चुके हैं। शनिवार को नगरपालिका से शिकायत की तो उसने मोहल्ले में टैंकर भेज दिय। पेयजल आपूर्ति ठप होने से करीब 200-250 परिवार प्रभावित बने हुए हैं। सभासद की शिकायत के बाद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। मोहल्ला डहरिया व कैथल गेट के कुछ हिस्से में नगरपालिक द्वारा की जा रही पेयजल आपूर्ति ठप है। नगरपालिका ने अभी तक यह पता करने का प्रयास नहीं किया कि किन कारणों आपूर्ति ठप है। इससे लोगों केा खासी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। आपूर्ति ठप रहने के कारण चार दिन पूर्व लोगों ने सड़क पर बाल्टी लेकर व थाली बजाकर प्रदर्शन भी किया था। इसके बाद भी आपूर्ति सुचारू नहीं हुई। मोहल्ले के लोगों व सभासदों ने रविवार को ...