प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 5 -- दयालगंज हिन्दुस्तान संवाद। पैर के नीचे आने पर सांप ने डसा तो पीड़ित ने सांप को पॉलीथीन में भर लिया। खुद ही बाइक चलाते हुए सांप को लेकर सीएचसी लेकर पहुंच गया। जहां इलाज के बाद उसकी जान बच सकी। पट्टी तहसील के रानीपुर गांव निवासी शमशाद पुत्र मुस्ताक रविवार को घर में बिजली का तार लगा रहा था। इस दौरान उसके पैर के नीचे सांप आ गया। सांप ने उसके पैर में डस लिया। कुछ चुभने के एहसास पर उसने नीचे देखा तो सांप उसके पैर के नीचे दबा था। उसने तत्काल सांप को पकड़कर पॉलीथीन में डाल लिया और खुद पांच किलोमीटर बाइक चलाकर सीएचसी सांप लेकर पहुंच गया। उसने डॉ. नीरज सिंह को सांप दिखाते हुए बताया कि इसी ने उसे डसा है। समय रहते इलाज मिल जाने के कारण उनकी जान बच गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...