नई दिल्ली, अगस्त 26 -- योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद के बयान पर गरमाए सियासी माहौल के बीच दिल्ली में उनके एक कार्यक्रम में नारेबाजी और हंगामा करने की घटना हुई। हंगामा और नारेबाजी करने वाले लोग 'हिंदू सेना' के नाम छपे पोस्टर ले रखे थे। कार्यक्रम में हंगामे पर सैयदा हमीद ने कहा कि मुझे डर है कि कहीं यह पूरे देश में ना फैल जाए। सैयदा हमीद यूपीए सरकार के दौरान भारत के योजना आयोग की सदस्य थीं।डर है कि पूरे भारत में ना फैल जाए कार्यक्रम में हंगामे और नारेबाजी पर सैयदा हमीद ने कहा- कॉन्स्टिट्यूशन क्लब एक गरिमामय जगह है लेकिन एक भीड़ अचानक अंदर घुस आई थी। इस भीड़ ने विभाजन के समय की याद दिला दी। विभाजन के समय मैं एक छोटी बच्ची थी। तब भीड़ पानीपत में आई थी तो मेरे माता-पिता और अन्य लोगों ने जो अनुभव किया था आज उसकी याद ताजा हो गईं। मुझे डर ...