नई दिल्ली, जून 17 -- बीते तीन सालों से दुनिया के कई देश लगातार जंग में हैं। रूस ने फरवरी 2022 में यूक्रेन पर हमला बोला था और अब भी दोनों देशों में वारफेयर चल रहा है। इस बीच हमास ने 7 अक्तूबर, 2023 में इजरायल पर भीषण अटैक कर दिया था और तब से ही इजरायल के हमले गाजा पर चल रहे हैं। इस जंग में अब तक करीब 60 हजार लोग मारे जा चुके हैं। ये दोनों मोर्चे बंद भी नहीं हुए थे कि इस बीच ईरान और इजरायल में फिर से भीषण जंग शुरू हो गई है। आज इस जंग का 5वां दिन है और तेहरान से लेकर तेल अवीव तक दोनों देश बम बरसा रहे हैं। अब तक ईरान में करीब 300 लोग मारे जा चुके हैं और आर्मी चीफ समेत 20 टॉप सैन्य कमांडर भी मारे गए हैं। इसके अलावा इजरायल में भी करीब 20 लोगों की मौत हो चुकी है। पहली बार इजरायल की राजधानी तेल अवीव पर मिसाइलों के हमले हो रहे हैं और कई इमारतें जम...