बिजनौर, अक्टूबर 25 -- नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को समर्पित मिशन शक्ति 5.0 के तहत स्थानीय पुलिस ने ग्राम कल्याणपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं को कानूनी जानकारी दी। शुक्रवार को थाना नगीना पुलिस की टीम में तैनात उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, सपना तोमर, महिला हेड कांस्टेबल रेशमा चौधरी, रूमा रानी और धर्मेंद्र ने ग्राम कल्याणपुर में जन चौपाल लगाकर महिलाओं को मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत सरकार द्वारा जनहित में चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायी। पुलिस टीम ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि डरने की बजाय अपनी बात खुलकर रखनी चाहिए। यदि कोई अराजकतत्व रास्ते में या अन्य माध्यमों से परेशान करे तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें। बेटियां अपने साथ होने वाली घटनाओं को छिपाये नहीं, बल्कि परिवार, शिक्षक और पुलिस से सा...