गंगापार, अक्टूबर 27 -- थाना क्षेत्र के एक गांव की कक्षा दस की छात्रा के साथ साइबर ठगों ने ऑनलाइन कारोबार करने के नाम पर पहले रजिस्ट्रेशन के नाम पर रुपये अपने भेजे गए बारकोड पर मंगवाए। उसके बाद कई बार उसे डरा धमका कर अलग अलग किस्तों में एक लाख बत्तीस हजार ठग लिए और अब भी उन ठगों का फोन छात्रा के मोबाइल पर आ रहा है। जिसमें पैसा न देने पर लगातार जेल भेजने की धमकी दी जा रही है। परेशान छात्रा ने मामले की शिकायत घूरपुर पुलिस से की है। घूरपुर थाना क्षेत्र के डोलिया तालाब करमा निवासी रमेश यादव की कक्षा दस में पढ़ने वाली पुत्री कोमल यादव अपने मोबाइल से 24 अक्तूबर को मोबाइल में आए नटराज ऑनलाइन कारोबार करने के मैसेज को उक्त नंबर पर फोन किया तो उधर से बोलने वाले शख्स ने कहा कि मैं नटराज ऑनलाइन सर्विस से बोल रहा हूं। आपको मेरी कंपनी में काम करना है तो...