फरीदाबाद, सितम्बर 8 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। आईपी कॉलोनी, अशोका एंक्लेव में बंद डबल यूनिट रजिस्ट्रियाें को खुलवाने की मांग को लेकर रविवार को स्थानीय लोगों ने जन संघर्ष मोर्चा के बैनर तले राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर को ज्ञापन सौंपा और रजिस्ट्रियां खोलने की मांग की। शहर में काफी समस्या से डबल यूनिट रजिस्ट्रियां बंद है, जिससे घर खरीदारों को रजिस्ट्रियां कराने में दिक्कत हो रही है। रजिस्ट्री न होने से मकान खरीने के बाद भी वह खुद को किरायेदार समझ रहे हैं। इसे लेकर रविवार को सेक्टर-30, आईपी कॉलोनी, अशोका एनक्लेव, स्प्रिंग फील्ड और ग्रीन फील्ड कॉलोनी के हजारों लोग खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर से मिले। लोगों ने कहा कि जीवनभर की कमाई से खरीदे गए फ्लैट्स का कानूनी स्वामित्व अधूरा है। रजिस्ट्री न होने से वे न तो बैंक से...