सहारनपुर, जनवरी 23 -- श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित सतेंद्र शर्मा ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर रोड टैक्स के नाम पर आमजन के शोषण से मुक्त कराए जाने की मांग की। उन्होंने राष्ट्रपति से देश में टोल टैक्स की व्यवस्था को भी समाप्त किए जाने की मांग रखी। शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजे ज्ञापन में पंडित सतेंद्र शर्मा ने कहा कि उपभोक्ताओं से वाहन खरीदने के समय रोड टैक्स वसूल लिया जाता है। लेकिन उसके बाद भी देश में टोल टैक्स की व्यवस्था क्यों है। कहा कि यह डबल टैक्सेशन आम जनता पर बड़ा बोझ है। पंडित सतेंद्र शर्मा ने कहा है कि सरकार को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए और टोल टैक्स की व्यवस्था को समाप्त कर देना चाहिए। ज्ञापन में कहा कि अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो यह आम जनता के साथ अन्याय होगा। उन्...