मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 30 -- रतनपुरी थाना क्षेत्र के डबल गांव के रहने वाले एक युवक की गुजरात में संदिग्ध परिस्थति में मौत हो गई। युवक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। युवक बुढाना रोड के समीप एक कारखाने में काम करता था। कारखाने में बनाए गए कलपुर्जे को लगाने के लिए गुजरात गया था। युवक की मौत के बाद कोतवाली पहुंचे ग्रामीणों ने ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग को लेकर तहरीर दी। गमनचंद ने पुलिस को बताया कि उसका 32 वर्षीय पुत्र नीटू कुमार वेल्डर का काम बालाजीपुरम के रहने वाले ठेकेदार के साथ काम करता था। पिछले करीब दो सप्ताह पूर्व ठेकेदार ने आईपीएल तलाला गुजरात में काम करने के लिए नीटू को भेजा था। मंगलवार की सुबह गुजरात से फोन पर नीटू कुमार की मौत होने की जानकारी दी गई । परिजनों ने युवक की मौत के कारणों की जानकारी के लिए पुलिस में शिकायती पत...