पटना, अक्टूबर 3 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने दो साल पहले हुए जातीय आधारित गणना को याद किया है। सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी पार्टी के उपमुख्यमंत्री के तौर पर हमने दशकों पुराने जातीय आधारित गणना के संकल्प को पूरा किया था। उसकी रिपोर्ट भी सार्वजनिक की थी। हमने उसी दिन एलान किया था कि अब पूरा देश जातीय जनगणना चाहता है। इसमें देरी नहीं होने देंगे। तेजस्वी ने कहा कि हमारे संघर्ष ने सरकार को झुका दिया, जो भाजपा और आरएसएस के लोग जातीय जनगणना की खामियां गिनाते थे, उसके विरोध में बयान देते थे, राजनीतिक और सामाजिक दबाव में पूरे देश में जातीय जनगणना की घोषणा कर दी। हालांकि उनकी मंशा और क्रियान्वयन पर हमें संदेह है। भाजपा को आरक्षण चोर बताते हुए उन्होंने कहा कि नौवीं अनुसूची में शामिल नहीं होने के कारण ही बिहार म...