महोबा, अक्टूबर 29 -- चरखारी, संवाददाता। पिछले दिनों बारिश से रबी की फसलों को हुए नुकसान से परेशान किसान के द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पूर्व मंत्री ने किसान के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाकर सरकार पर जमकर हमला बोला। पूर्व मंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में किसान परेशान है। पिछले एक माह से खाद की समस्या का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। तहसील क्षेत्र के संतोषपुरा निवासी किसान सूरज के द्वारा फसल नष्ट होने पर जहर खाकर जान देने के मामले में पूर्व मंत्री और सपा नेता कुंवर बादशाह सिंह ने गांव पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर कहा कि बुंदेलखंड में किसान परेशान हो रहा है। पूंजीपतियों को लाभ पहुंचानें के लिए सरकार काम कर रही है। गरीब और गरीब हो रहा है। पूर्व मंत्री ने कहा कि पिछले एक माह से खाद के लिए किसान पुलिस की लाठियां खाने को मजबूर ह...