जहानाबाद, नवम्बर 1 -- अरवल, निज प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए ने अपना साझा चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। अरवल भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। प्रेस वार्ता में लोकसभा प्रवासी प्रभारी सह यूपी सहारनपुर के पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, दिल्ली विधायक सह विधानसभा प्रवासी प्रभारी अजय महावार, जिला मंत्री अमृत राज उपाध्याय उपस्थित रहे। राघव लखनपाल शर्मा ने कहा कि एनडीए के संकल्प पत्र में रोजगार, विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य से जुड़े 25 प्रमुख वादे किए गए हैं। एनडीए का संकल्प पत्र आत्मनिर्भर और विकसित बिहार के हमारे विजन को सामने लाता है। इसमें किसानों, युवाओं और माताओं-बहनों के जीवन को आसान बनाने की हमारी प्रतिबद्धता झलकती है। लखनपाल शर्मा ने बताया कि डबल इंज...