गिरडीह, जुलाई 7 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। भारत सरकार के अभियान एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत मेरा युवा भारत तथा स्थानीय नागरिकों द्वारा संचालित पंचवटी पहल अभियान के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को गिरिडीह जिला के बिरनी प्रखंड अंतर्गत डबरसैनी पहाड़ क्षेत्र में विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 300 से अधिक पीपल के पौधा लगाकर उन्हें सुरक्षित फेंसिंग के माध्यम से संरक्षित किया गया। इस दौरान बताया गया कि कार्यक्रम का उद्देश्य केवल वृक्षारोपण तक सीमित न होकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना एवं धार्मिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना भी थी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, नेहरू युवा केंद्र संगठन के पूर्व उपनिदेशक गोपाल चंद्र ओझा, जिला युवा अधिकारी ...