पीलीभीत, जुलाई 8 -- थाना बरखेड़ा क्षेत्र के गाजीपुर मुगल निवासी 20 वर्षीय दयाशंकर पुत्र प्यारेलाल सोमवार रात 8 बजे अपनी बाइक से दोस्त से मिलने के लिए ग्राम सिमरिया में जा रहा था। जैसे ही वह गांव के नजदीक पहुंचा। तभी अचानक एक डनलप चालक ने अपने डनलप को मोड़ दिया। जिससे दया शंकर की बाइक उससे टकरा गई। दयाशंकर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद डनलप चालक डनलप को लेकर भाग निकला। हादसा होते ही मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई।सूचना मिलने पर थाना बरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार विश्नोई ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...