लखीमपुरखीरी, मई 30 -- गोला गोकर्णनाथ। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने राष्ट्रीयकृत मार्गों पर हो रही डग्गामारी पर प्रभावी रोक लगवाने के सम्बन्ध में डीएम को ज्ञापन भेजा है। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा और महामंत्री आलोक कुमार अवस्थी का कहना है कि राष्ट्रीयकृत मार्गों पर अवैध रूप से संचालित हो रही डग्गामार वाहनों के कारण परिवहन निगम को तीन से चार करोड़ रुपये प्रतिदिन की आमदनी से वंचित होना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार के लाखों रुपये प्रतिदिन की टैक्स चोरी भी हो रही है। इतना ही नहीं इस अनाधिकृत संचालन से यात्री-जनता की न सिर्फ जान जोखिम में रहती है। पदाधिकारियों का कहना है कि जिले व शहर के विभिन्न स्थानों से अवैध डग्गामार वाहन संचालित हो रहे हैं। इतना ही नहीं परिवहन निगम के बस स्टेशन के सामने से भी छ...