लखीमपुरखीरी, नवम्बर 3 -- मैगलगंज, संवाददाता। एसडीएम मितौली मधुसूदन गुप्ता के नेतृत्व में परिवहन व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार को मैगलगंज क्षेत्र में डग्गामार बसों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में दो डबल डेकर बसों को पकड़कर सीज कर दिया। दोनों बसें बिना वैध कागजात के ओवरसीटिंग सवारियां भरकर चल रही थीं। प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान एक बस को मैगलगंज बाईपास स्थित ओवरब्रिज के पास रोका गया। वहीं दूसरी बस, चेकिंग की सूचना मिलते ही औरंगाबाद की तरफ भागने लगी। इसकी जानकारी चौकी प्रभारी औरंगाबाद सुनील तिवारी को दी गई, जिन्होंने सक्रियता दिखाते हुए घेराबंदी कर बस को पकड़ लिया। दोनों बसों में निर्धारित क्षमता से अधिक यात्री सवार पाए गए और चालक बसों के वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद प्रशासन ...