इटावा औरैया, अक्टूबर 29 -- इटावा। सरइया बस स्टैंड डकैती और मारपीट प्रकरण में लंबे समय से वांछित पूर्व सभासद हीरू तोमर ने बुधवार को एडीजे-12 अशोक कुमार की कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस प्रकरण में पुलिस काफी समय से उनकी तलाश कर रही थी और हाल ही में उसकी संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया भी शुरू की गई थी। 21 दिसंबर 2022 को सरइया में ग्वालियर की निजी बसों के स्टैंड पर वसूली को लेकर दो पक्षों में विवाद और मारपीट हुई थी। बस संचालक अभिषेक प्रताप सिंह निवासी मुन्नी का अड्डा ने आरोप लगाया था कि उनकी बस के ड्राइवर के साथ मारपीट कर बस के गल्ले से नकदी लूटी गई। इस घटना में छह लोगों को नामजद किया गया था, जिनमें पूर्व सभासद हीरू तोमर का नाम प्रमुख था। मामला शुरू से ही राजनीतिक रंग लिए रहा, क्योंकि दोनों पक...