कानपुर, जनवरी 23 -- रसूलाबाद थाना क्षेत्र के इटैली गांव में तेइस साल पहले हुई डकैती के मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद स्पेशल जज एंटी डकैती कोर्ट ने शुक्रवार को आरोपित के दोषीसिद्ध होने पर दस साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही उसपर आठ हजार रुपये जुर्माना भी किया। सजा सुनाए जाने के बाद दोषी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। एडीजीसी आशीष तिवारी ने बताया कि रसूलाबाद थाना क्षेत्र के इटैली गांव में 18 मई 2002 की रात में बदमाशों ने राम कुमार दीक्षित के घर में सीढ़ी लगाकर घुसने के बाद उनकी पत्नी शशी मां फूल श्री व पुत्रियों सोनम व खुशबू से तमंचे के बल पर आभूषण व 11 हजार नगद लूट लिए थे। इसके बाद बदमाशों ने पड़ोस में रहने वाले राम प्रकाश शुक्ल के घर की छत पर सो रही बिटानी देवी के सोने के बाले, व बेसर के अलवा राम प्रकाश कहार की प...