अमरोहा, नवम्बर 14 -- अमरोहा, संवाददाता। डकैती और हत्या के मामले में अदालत ने गुरुवार को मुजफ्फरनगर के दो सगे भाइयों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोनों दोषियों पर 10-10 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। एडीजीसी अमित कुमार वशिष्ठ ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर दोषी नजाकत और शहजाद को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। पंद्रह साल पुराना यह मामला गजरौला से जुड़ा हआ है। 11 सितंबर 2008 की रात करीब तीन बजे गजरौला की एमडीए कॉलोनी में वारदात हुई थी। कॉलोनी में जुबिलेंट फैक्ट्री के प्रोडक्शन मैनेजर रामवीर सिंह अपने परिवार के साथ रहते थे। रात में नकाबपोश आधा दर्जन से ज्यादा बदमाश घर में घुस आए थे। उन्होंने लूटपाट शुरू की और विरोध करने पर रामवीर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। गोली उनके चेहरे को चीरते हुए आर-पार निकल गई थी। आवाज सुनकर ...