नई दिल्ली, जून 8 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने डकैती और अपहरण मामले में वांछित बदमाश को 11 साल बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी राकेश दिल्ली के किशनगंज का रहने वाला है। वर्ष 2014 में वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित किया था। क्राइम ब्रांच टीम ने तकनीकी निगरानी के जरिये दिल्ली सीमा के पास लोनी के चमन विहार से राकेश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने वर्ष-2014 में दिल्ली के झंडेवालान इलाके में हुई डकैती और अपहरण की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...