रांची, अक्टूबर 3 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। विजयदशमी की शाम डकरा स्टेडियम में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एनके एरिया के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने तीर चला कर रावण का पुतला जलाया। रावण दहन कार्यक्रम देखने डकरा स्टेडियम में हजारों लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। हल्की बारिश के बीच भी लोग खुले आसमान के नीचे 2 घंटे तक डटे रहे। इस दौरान आयोजन समिति के द्वारा राम दरबार की झांकी निकाली गई और आकर्षक आतिशबाजी की गई। रावण दहन कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। रावण दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक ने उपस्थित लोगों को विजयदशमी की बधाई दी। मौके पर परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, दीपक कुमार, कांग्रेस कांग्रेस की प्रदेश महासचिव इंदिरा देवी, श्रमिक नेता सुनील सिंह, सोनू पांडे, सु...