आजमगढ़, अगस्त 31 -- लालगंज/मोहम्मदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के श्रीरामगंज बाजार के पास शनिवार की दोपहर डंफर ने स्कूल वाहन को टक्कर मार दी। बस में सवार 14 छात्र-छात्राएं घायल हो गए। तीन लोगों का पैर फैक्चर हो गया, अन्य को भी चोटें आयी है। बस के चालक और खलासी भी घायल हो गए। सभी को लालगंज के सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लालगंज के कैथी शंकरपुर स्थित ठाकुर विद्या मंदिर ग्लोबल स्कूल की बस दोपहर में छुट्टी होने बाद 22 छात्र-छात्राओं को लेकर जा रही थी। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के श्रीरामगंज बाजार के पास बस पहुंची थी। तभी सामने से आ रही डंफर ने स्कूली बस में टक्कर मार दी। जिससे स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढा में पलट गई। दुर्घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग बचाव के लिए पहुंचे। घटना के बाद घायलों क...