रायबरेली, जनवरी 15 -- रायबरेली। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर मार्गं दुर्घटना से भाई बहन समेत तीन की मौत हो गई। घटना से परिजनों मे कोहराम मच गया। गुरुवार को करीब दोपहर सोंडासी गांव में स्थित भैरव मिश्र डिग्री कालेज में एम ए का पेपर देकर भाई अंकित यादव 28 पुत्र रामसुमेर के साथ घर वापस आ रही सोनम 27 वर्ष पुत्री रामसुमेर को लालगंज रोड गंगा नहर के पास डंफर ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर बैठे दोनो भाई बहन गम्भीर रूप से घायल हो ।जिन्हें स्थानीय लोगों ने डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया ।जहां पर दोनों भाई बहन की मौत हो गई। वही दूसरी घटना डलमऊ रायबरेली मार्ग पर स्थित कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घोरवारा के पास घटित हुई ।जहां पर बाइक सवार युवक अजय कुमार 38 वर्ष पुत्र शिव बहादुर निवासी सिरिस्तापुर थाना डलमऊ बाइक ...