मुंगेर, जनवरी 29 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। नगर निगम अंतर्गत चुरंबा स्थित डंपिंग यार्ड की व्यवस्था जस की तस बनी हुई। व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो पाया है। घोषणाओं का डंपिंग यार्ड पर कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। कचरा निस्तारण को लेकर अब तक कोई ठोस व्यवस्था नहीं हो पाई है। मामूली रूप से गीला कचरा को विल्डरो मैथर्ड के माध्यम से खाद तैयार किया जाता है, जो आम किसानों के लिये नाकाफी है। गौरतलब है कि नगर निगम के सभी 45 वार्डों से प्रतिदिन औसतन 85 से 90 टन सूखा एवं गीला कचरा का उठाव होता है। जिसे चुरंबा स्थित कचरा डंपिंग यार्ड में निस्तारण के लिए जमा किया जाता है। जहां गीला कचरा का निस्तारण तो हो जाता है परंतु सूखा कचरा का निस्तारण नहीं हो पाने के कारण चुरंबा डंपिंग यार्ड में कचरा का अंबार जमा हो गया है। जिसके कारण आसपास के लोगों को कभी-कभी...