लखनऊ, अगस्त 25 -- सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में रविवार रात एचसीएल चौकी के पास लखनऊ-सुल्तानपुर मार्ग के कट पर खनन में लगे डंपरों से सड़क पर मिट्टी गिरने के बाद हुई बारिश से फिसलन बढ़ गई। इससे बाइक सवार फिसल कर गिर रहे हैं। रात आठ से 10 बजे के बीच दो घंटे में 20 से अधिक बाइक सवार फिसल कर गिरे, जिससे वे चोटिल हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएचएआई व स्थानीय पुलिस की लापरवाही से दिन हो या रात डम्पर सड़क पर दौड़ते रहते हैं। इन पर न तो तिरपाल डालते हैं न ही पानी। सड़क पर दौड़ते खुले डंपरों से गिरने वाली मिट्टी से सबसे ज्यादा बाइक सवार शिकार हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...