वाराणसी, जनवरी 6 -- चौबेपुर,वाराणसी। वाराणसी-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौबेपुर थाना क्षेत्र के मोलनापुरपुर गांव के समीप मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल से जा रहे एक किशोर को कुचल दिया। मृतक की पहचान ढाका गांव निवासी 17 वर्षीय आकाश निषाद के रूप में हुई है। आकाश रोज की तरह सुबह साइकिल से चौबेपुर स्थित खेल मैदान में दौड़ लगाने जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसे रौंद दिया। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और हाइवे जाम कर दिया। जाम की सूचना पर चौबेपुर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर जाम हटाने का प्रयास किया। आकाश इकलौता पुत्र था। वह दिन में मछली पकड़कर परिवार का भरण-पोषण करता था। पिता कमल निषाद ने बताया कि फौज में भर्ती की तैयारी कर रहा था। बेटे का शव को देख...