गंगापार, जून 15 -- हंडिया थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे ओवर ब्रिज पर रविवार सुबह डंपर व डीसीएम की आमने-सामने भिडंत में डीसीएम का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया हो गया। घटना में बोनट में फंसकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम के बोनट में फंसे चालक को कई घंटे मस्कत के बाद बाहर निकाला। मौके पर पहुंची डायल 108 घायल चालक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊपरदहा हंडिया ले गई, जहां घायल की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। कस्बा के नेशनल हाईवे के ओवर ब्रिज पर रविवार सुबह डंपर व डीसीएम के आमने-सामने भिड़ंत में डीसीएम का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचकर इसकी सूचना 108 एंबुलें...