महोबा, दिसम्बर 22 -- महोबा। डंपर की टक्कर से हुई बाइक सवार की मौत के मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। मुख्यालय कोतवाली के सुभाष नगर निवासी विपिन कुमार पुत्र कालका प्रसाद ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 20 दिसंबर को उसका भाई राजाबाबू व भांजा नारायण दीन बाइक से खाना खाने के लिए ढाबा गए थे। जहां सड़क किनारे पटरी पर खडे़ भाई को तेज गति से जा रहे डंपर ने रौंद दिया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...