उन्नाव, जनवरी 13 -- चकलवंशी। माखी थाना क्षेत्र के उन्नाव हरदोई मार्ग स्थित भवानीखेड़ा गांव के पास मंगलवार सुबह बाइक सवार युवक को सामने से आ रहे डंपर चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। अचलगंज थाना क्षेत्र के करौंदी गांव के रहने वाले 30 वर्षीय महेंद्र कुमार मंगलवार सुबह सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के परियर गांव निवासी बहन के यहां त्योहारी देने जा रहा था। तभी भवानीखेड़ा गांव के पास सामने से आ रहे अनियंत्रित डम्पर चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक के दोनों पैर फै्रक्चर हो गए। दुर्घटना के बाद चालक वाहन सहित मौके से उन्नाव की ओर भाग निकला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रुप से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। ...