रायबरेली, अगस्त 27 -- रायबरेली संवाददाता। सलोन कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की रात तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। सलोन कोतवाली क्षेत्र के सांडा सैदन गांव के रहने वाले बाइक सवार दिनेश सरोज अपने एक साथी विजय बहादुर पटेल के साथ बाइक से मंगलवार की रात कहीं जा रहे थे। इसी बीच सलोन बाईपास पर परशदेपुर रोड के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक्स सवार युवकों को टक्कर मार दी। इससे घटनास्थल पर दिनेश सरोज की मौत हो गई। वही गंभीर रूप से घायल विजय बहादुर पटेल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिय...