प्रयागराज, जनवरी 25 -- औद्योगिक क्षेत्र थाना के पुरवा खास करछना-गौहनिया मार्ग पर रविवार रात डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुरवा खास स्थित कटरा मोहल्ला निवासी 52 वर्षीय अमर नाथ इलेक्ट्रीशियन का काम करते थे। वह अपने परिचित अंकित कुमार गौतम के साथ बाइक से जा रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को चपेट में ले लिया। दोनों बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। मौके पर ही अमर नाथ की मौत हो गई। जबकि अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंचे एसीपी करछना और एसओ ने भीड़ को समझाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...