फरीदाबाद, जुलाई 8 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। सुनपेड़ गांव में सोमवार की सुबह करीब पांच बजे रेती से भरे एक डंपर ने बाइक सवार बाप-बेटे को टक्कर मार दी। इस हादसे में 17 साल के बेटे की मौत हो गई,जबकि पिता बाल-बाल बच गया। घटना के बाद डंपर चालक डंपर को छोड़कर भाग गया। सुनपेड़ गांव निवासी करतार सोमवार की सुबह करीब 5 बजे के करीब अपने बेटे धीरज के साथ बाइक पर सवार होकर गांव के पास ही अपने ढाबे पर जा रहे थे। अभी बाप-बेटे बाइक लेकर गांव से निकले ही थे तभी रेती से भरे एक डंपर चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में करतार को काफी दूर जा पड़ा और धीरज डंपर के नीचे आ गया, जिसकी तुरंत मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। डंपर के एक नंबर प्लेट पर ग्रीस लगी थी और दूसरी डंपर पर नहीं थी। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी...